राही मासूम रज़ा
इक दिन गर्म हवा का झोका
गुस्से में जाने क्या कहता
बढ़ कर सरकाता है परदा
छावनी के ऊंचे बंगले का
हैरा(चकित) है दाला(दालाना) की खुनकी(शीतलता)
लरजा(कम्पित) है कमरे का परदा
खौफ़ज़दा हैं मेज के काग़ज
घबराया है शहर का नक्शा
कमरे में कुछ लोग हैं लेकिन
कमरे में सन्नाटा-सा है
हर लब पर कुछ खुश्की-सी है
हर चेहरा कुछ उतरा-सा है
No comments:
Post a Comment